24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मई को होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन

बिहार इस वर्ष मई में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा. चार मई को इसका उद्घाटन होगा.

पटना़ बिहार इस वर्ष मई में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा. चार मई को इसका उद्घाटन होगा. यह प्रतियोगिता चार से 15 मई तक आयोजित की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं. वहीं, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि पटना, राजगीर, गया, बेगूसराय और भागलपुर में कुल 27 स्पर्धाओं का आयोजन होगा जबकि जिम्नास्टिक, निशानेबाजी और ट्रैक साइकिलिंग का आयोजन दिल्ली में होगा. गुरुवार को गेम्स टेक्निकल को-ऑर्डिनेशन कमिटि की पहली बैठक हुई. इसमें सभी खेलों के नेशनल फेडरेशन, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि, साई के अधिकारी, केंद्रीय खेल मंत्रालय के अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

कहां कौन-कौन खेल : पटना :

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- एथलेटिक्स, रग्बी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल. बीएसएपी-5- इ-स्पोर्ट्स, कुश्ती, जुडो. आइएएस भवन- टेनिस, पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रेलवे – बॉक्सिंग, टेबल टेनिस. जेपी गंगा पाथवे- रोड साइकिलिंग.

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स :

तलवारबाजी, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी.

गया :

आइआइएम – मल्लखंभ, कलारिप्पयाट्टु, योगासन. बीपार्ड – गतका, खो-खो, थांग-टा, तैराकी.

भागलपुर :

सैंडीज कंपाउंड – तीरंदाजी, बैडमिंटन.

बेगूसराय :

यमुना भगत कॉम्प्लेक्स – फुटबॉल.

दिल्ली :

इंदिरा गांधी स्टेडियम – ट्रैक साइकिलिंग, जिम्नास्टिक्स. केएसएसआर- निशानेबाजी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें