संवाददाता, पटना:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेइइ मेन 2025 सेशन टू की परीक्षा सात अप्रैल को दो शिफ्ट में होगी. इसके बाद केवल जेइइ मेन पेपर-टू की परीक्षा नौ अप्रैल को होगी. जेइइ मेन पेपर-1 की परीक्षा सात अप्रैल को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार रहेगा. रिजल्ट 17 अप्रैल को वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जायेगा. एनटीए जेइइ मेन प्रोविजनल आंसर-की 2025 पर दर्ज आपत्तियों के आधार पर जेइइ मेन 2025 सेशन-टू रिजल्ट के साथ रैंक लिस्ट भी जारी करेगी. जेइइ मेन के टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स को जेइइ एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा. जेइइ एडवांस्ड के आधार पर आइआइटी व जेइइ मेन के स्कोर से आप एनआइटी, आइआइआइटी, जीएफटीआइ और अन्य मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी एडमिशन ले सकते हैं.
जेइइ एडवांस्ड दो मई तक
जेइइ एडवांस्ड 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू हो जायेगी. आवेदन दो मई तक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई है. एडमिट कार्ड 11 मई को जारी किया जायेगा. परीक्षा 18 मई को निर्धारित है. जेइइ एडवांस्ड में शामिल होने के लिए वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.18 मई को होगा जेइइ एडवांस्ड
जेइइ एडवांस्ड 2025 18 मई को होगा. प्रवेश परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाली सभी आरक्षित कैटेगरी व फीमेल कैंडिडेट्स और एससी, एसटी और पीडब्लूडी अभ्यर्थियों को 1600 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके अलावा अन्य सभी अभ्यर्थियों को 3200 रुपये फीस देनी होगी. आइआइटी, कानपुर की ओर से जारी किये गये इन्फॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एक प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड फोटो आइडी कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है