संवाददाता, पटना
उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को किसान सलाहकारों के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है. राज्य स्कीम मद से संचालित किसान सलाहकार योजना से वित्तीय वर्ष 2025-26 से किसान सलाहकारों का मानदेय बढ़ाकर 21,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. अभी तक किसान सलाहकारों को 13,000 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा था. कहा कि मानदेय में प्रतिमाह कुल 8,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मानदेय की बढ़ी हुई दरों के भुगतान के लिए सरकार ने अतिरिक्त 6787.10736 लाख रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की है. बढ़ी हुई दर एक अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी. इस निर्णय से योजना अंतर्गत कार्यरत कुल 7047 किसान सलाहकार लाभान्वित होंगे.किसान सलाहकारों की परामर्श अवधि को 6 घंटे से बढ़ाकर 7 घंटे कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

