संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद गोलंबर पर पिकअप वैन में सवार चालक सहित 10-15 बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही जीतेंद्र कुमार की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उनकी वर्दी फाड़ दी. मारपीट के कारण सिपाही जमीन पर गिर गये. इसके बाद सभी बदमाश पिकअप वैन में सवार होकर फुलवारीशरीफ की ओर भाग गये. घटना के बाद सिपाही जीतेंद्र कुमार ने पिकअप वाहन संख्या बीआर 01 जीबी 3943 के चालक व उसमें सवार लोगों के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज कराया. जीतेंद्र कुमार ने गर्दनीबाग पुलिस को बताया है कि वह चार अगस्त को अनिसाबाद गोलंबर पर तैनात थे. इस दौरान चितकोहरा गोलंबर की ओर से आ रहे पिकअप वैन ने अनिसाबाद में सिग्नल को पार करनने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने जब उनलोगों को रोक दिया, तो पिकअप वैन से चालक व 10-15 लोग लाठी-डंडा लेकर उतरे और उनकी जम कर पिटाई कर दी. साथ ही पिकअप वैन से फुलवारीशरीफ की ओर भाग गये. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी सचिवालय अनु कुमारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

