10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम को ‘आज और अभी’ करने का होना चाहिए लक्ष्य

काम को ‘आज और अभी’ करने का होना चाहिए लक्ष्य

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जल संसाधन एवं भवन निर्माण विभाग का पदभार संभाला

संवाददाता, पटना

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को अधिकारियों से कहा है कि कार्यों को ‘कल नहीं, आज और अभी’ करने का हमारा लक्ष्य होना चाहिए. विभाग की विशेष प्राथमिकता मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने तथा पहले से कार्यान्वित योजनाओं को पूरी तरह प्रभावी बनाने पर होनी चाहिए. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह बातें रविवार को जल संसाधन एवं भवन निर्माण विभाग में पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों से बातचीत में कहीं. इस अवसर पर जल संसाधन विभाग में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और भवन निर्माण विभाग में सचिव कुमार रवि सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री श्री चौधरी ने संबंधित विभाग के प्रधान सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

जल संसाधन विभाग में समीक्षा के दौरान प्रधान सचिव द्वारा विभाग में विशिष्ट कार्यों के लिए गठित टीमों का उल्लेख किए जाने पर मंत्री ने निर्देश दिया कि इन टीमों में अधिक-से-अधिक भागीदारी युवा अभियंताओं की हो. इससे उनकी ग्रूमिंग हो सकेगी और विभाग में नयी कार्य संस्कृति एवं ऊर्जा का संचार हो सकेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अभियंता तटबंधों और नहरों का स्वयं लगातार निरीक्षण करें. भवन निर्माण के कार्यों को तय समय में पूरा करने का निर्देश

भवन निर्माण विभाग में पदभार ग्रहण करने के बाद विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर निश्चित रूप से पूरा किया जाये. क्रियान्वित योजनाओं की मॉनीटरिंग की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए. इस मौके पर जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) ब्रजेश मोहन, अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन) अवधेश कुमार, अभियंता प्रमुख (बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण) वरुण कुमार, संयुक्त सचिव अजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही, भवन निर्माण विभाग में पदभार ग्रहण करने एवं समीक्षा के दौरान विभागीय सचिव कुमार रवि, अपर सचिव राजेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी, अभियंता प्रमुख सुरेश प्रसाद प्रभाकर, भू-संपदा पदाधिकारी शिवरंजन सहित अन्य विभागीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel