मोकामा . मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर गुरुवार की अहले सुबह एक कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में ऑटो सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों को मरांची स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक धीरज ठाकुर (35वर्ष) लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत औरे निवासी झमन ठाकुर का पुत्र था. मृतक के परिजनों ने बताया कि धीरज ठाकुर के भांजी के शगुन फलदान के लिए सभी बेगूसराय जिला अंतर्गत मोहनपुर गये थे और वहीं से लौट रहे थे. तभी राजेश नगर के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार ने ऑटो में टक्कर मार दिया. सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गयी और मौका देखकर कार सवार कार छोड़कर भाग निकला. कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. घायल अजय ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, विजय ठाकुर, रुदल ठाकुर, गौरव कुमार, संतोष कुमार व अन्य का इलाज चल रहा है, सभी खतरे से बाहर हैं.
दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोग जख्मी
बाढ़. एसबीआर कॉलेज चौक के पास गुरुवार शाम एलआइसी एजेंट विनोद कुमार यादव गुलाब बाग निवासी बाइक से घर आ रहे थे तभी एसबीआर कॉलेज मोड़ के पास इ-रिक्शा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. दुर्घटना में विनोद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दूसरी घटना में साइकिल से जा रहे 55 वर्षीय बालेश्वर कुमार गोला रोड निवासी को बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे बालेश्वर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है