– गिरफ्तार दोनों आरोपितों को रविवार को भेजा गया जेल
संवाददाता, पटना
बीएन कालेज में बम मारकर छात्र सुजीत पांडेय की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार दो छात्रों को जेल भेज दिया. पुलिस ने मामले में गया के टेकारी के दीपक कुमार और अरवल के किंजर थाना क्षेत्र के रहने वाले शुभांकर कुमार को जेल भेज दिया. दोनों को पुलिस उनके घरों से गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक पूर्ववर्ती छात्र ने दोनों को बम दिया था. दोनों ने चार अन्य छात्रों का नाम बताया है जो बमबाजी के दौरान इनके साथ थे. एएसपी टाउन दीक्षा ने कहा कि वर्चस्व के लिए इन लड़कों ने बमबाजी की थी. पूर्व में भी कई बार ये छात्र आपस में झगड़ चुके हैं. दोनों पर पहले भी मारपीट और झगड़े का आरोप है. घटना में शामिल कुछ और छात्रों को चिन्हित किया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. सुजीत बीएन कालेज के इतिहास स्नातक पार्ट टू का छात्र था. वह रोहतास के भलूनिधाम के रहने वाले धर्मेंद्र पांडेय का बेटा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है