संवाददाता, पटना: पटना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 19889 परिवारों को घर बनाने की स्वीकृति मिली है. इनमें 15181 लाभुकों को पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये का भुगतान हो गया है. सरकार ने पहली किस्त की राशि में कुल 60 करोड़ 72 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान किया है. घर बनाने के लिए लाभुकों को तीन किस्तों में कुल 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है. दूसरी व तीसरी किस्त की राशि का घर के निर्माण के अनुसार भुगतान किया जायेगा. लाभुकों को 100 दिनों के अंदर घर बनाने का काम पूरा करने के लिए कहा गया है. ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा पटना जिले को प्रदत्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल लक्ष्य के विरुद्ध 19889 परिवारों को घर बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसमें 15181 लाभुकों को पहली किस्त के रूप में 60 करोड़ 72 लाख 40 हजार रुपये भुगतान किया गया है. योजना के तहत घर के निर्माण में मजदूरी करने पर लाभुकों को मनरेगा द्वारा 90 दिनों की अकुशल मजदूरी लगभग 22 हजार रुपये व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये मिलते हैं.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिले के पांच लाभुकों को स्वीकृति पत्र व दो लाभुकों को प्रतीकात्मक चाबी दी गयी. कार्यक्रम में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व डीडीसी समीर सौरभ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
छूटे हुए लाभुकों का हो रहा सर्वेक्षण
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत योजना की प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य लाभुकों के सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. सर्वेक्षण 31 मार्च तक चलेगा. इसमें निर्धारित मापदंडों के आधार पर योग्य परिवार अपना नाम आवास प्लस सूची में शामिल करवा सकते हैं. इसके लिए वे अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी या पंचायत-स्तरीय प्राधिकृत कर्मी से संपर्क कर नाम जुड़वा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है