संवाददाता, पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले विकसित भारत युवा संसद महोत्सव 2025 के तहत भारत के चयनित 301 नोडल जिलाें में पटना जिले को भी नोडल जिला के रूप में चयन किया गया है. पटना नोडल जिले में पटना के साथ नालंदा व अरवल हैं, जहां के युवाओं की भागीदारी मार्च महीने में मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में होगी. पटना नोडल जिले के कार्यक्रम अध्यक्ष और मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन चरणों (जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर) में आयोजित किया जायेगा. चयनित प्रतिभागियों को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में संसद भवन में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां वे नीति निर्माताओं और राष्ट्रीय नेताओं के साथ संवाद कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है