प्रतिनिधि, बख्तियारपुर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह शनिवार को नगरक्षेत्र के हकीकतपुर मुहल्ला स्थित मुख्यमंत्री के पैतृक आवास के सामने उत्तर गंगाघाट पर बनाये जा रही सीढ़ी, पाथ-वे और गंगा चैनेल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने श्री गणेश हाइस्कूल का निर्माणाधीन भवन, बख्तियारपुर में गंगा चैनल के किनारे निर्माणाधीन रिवरफ्रंट, सीढ़ी घाट, पाथ-वे और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक निर्माणाधीन आरओबी के निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम द्वारा बख्तियारपुर में गंगा चैनल के किनारे निर्माणाधीन रिवरफ्रंट, सीढ़ी घाट व पाथ-वे का निरीक्षण किया गया. लगभग 300 मीटर लंबी सीढ़ी घाट और 2.5 किमी. लंबे पाथ-वे का निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष मई तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है. बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक निर्माणाधीन आरओबी को भी मई माह तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया. एनएच-30 एवं एसएच-106 को जोड़ने वाले आरओबी के निर्माण से अभियंत्रण के छात्रों, प्राध्यापकों सहित आम जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी. मौके पर अनुमंडलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व नगर – परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदि थे. अप्रैल में पूरा होगा विद्यालय के भवन निर्माण का काम श्री गणेश हाइस्कूल के निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण में कार्य में काफी अच्छी प्रगति देखी गयी. विद्यालय के इस पांच मंजिला नये भवन में 45 वर्ग कक्षाओं में 2,250 विद्यार्थियों के पठन-पाठन, 05 लैब, 04 स्मार्ट क्लास रूम, 01 स्पोर्ट्स हॉल, 01 परीक्षा हॉल, 02 कॉमन रूम, 01 पुस्तकालय, 01 ऑडिटोरियम, लिफ्ट, शौचालय आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी. जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और अप्रैल तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है