9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : अब दानापुर में रुकने लगी राजधानी और संपूर्ण क्रांति

तेजस राजधानी और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस अब दानापुर स्टेशन पर भी रुकने लगी हैं. इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गयी.

संवाददाता, पटना : तेजस राजधानी और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस अब दानापुर स्टेशन पर भी रुकने लगी हैं. इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गयी. राजेंद्रनगर-नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर-नयी दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को सांसद (राज्यसभा) डाॅ भीम सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और विधान पार्षद अनामिका सिंह ने संयुक्त रूप से दानापुर स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर आगे रवाना किया. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 12309 अप राजेंद्रनगर -नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन पर रात 19:46 बजे पहुंचेगी व 19:48 बजे आगे रवाना होगी. वहीं, वापसी में 12310 डाउन दानापुर स्टेशन प्रातः 4:15 बजे पहुंचेगी और 4:17 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल के लिए रवाना होगी. इसी तरह 12393 अप राजेंद्रनगर-नयी दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन पर रात 19:55 बजे पहुंचेगी व 19:57 बजे आगे रवाना होगी. वहीं वापसी में यह दानापुर स्टेशन प्रातः 5:48 बजे पहुंचेगी व 5:50 बजे आगे रवाना होगी.

इन ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर होगा ठहराव

13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का बड़हिया में, 12352,राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का मननपुर में, 63221 मोकामा-पटना-मोकामा का मोर स्टेशन पर, 13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का करौटा स्टेशन पर, 1श्रमजीवी एक्सप्रेस का सिलाव स्टेशन पर, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर, भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस का बनाही, भदौरा व धीना स्टेशन पर और पटना-कोटा एक्सप्रेस का भदौरा स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel