संवाददाता,पटना : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पटना जिले में पांच लाख 30 हजार 952 लाभार्थियों के खातों में रविवार को 58 करोड़ 40 लाख 47 हजार 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. राशि मिलने के बाद पेंशनधारियों के चेहरे में खुशी दिखायी दी. पटना कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 400 पेंशनधारी शामिल हुए. कार्यक्रम में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को सभी लाभार्थियों को पढ़ कर सुनाया. डीएम ने कहा कि पिछले माह की तुलना में इस माह 4613 लाभुक बढ़े हैं. इससे लाभुकों के खातों में भेजी जानेवाली राशि में 45 लाख 70 हजार 500 रुपये की वृद्धि हुई है. पिछले माह में जिले में 5,26,339 लाभार्थी शामिल थे, जिनके खातों में 57 करोड़ 94 लाख 76 हजार 700 रुपये भेजे गये थे. डीएम ने सभी पेंशनधारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कोई भी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6262 पर जा सकती है.
जून से पेंशन राशि में हुई है वृद्धि
डीएम ने कहा कि बिहार सरकार ने बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांग को दी जा रही पेंशन की राशि को जून माह से 400 रुपये प्रति माह से बढ़ा कर 1100 रुपये प्रति माह किया गया है. यह केवल वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि वृद्धजन की प्रसन्नता, विधवाओं के आत्मनिर्भर बनने की राह व दिव्यांग के हौसले, उत्साह और आत्मविश्वास की मिसाल है. इसके अलावा सभी 23 प्रखंडों में बीडीओ की अध्यक्षता में और विभिन्न नगर निकायों में नगर कार्यपालक पदाधिकारियों की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुलजारबाग स्थित वृद्धाश्रम ”सहारा” में भी समारोह का हुआ. योजना- पेंशनधारियों की संख्या- भुगतान (रुपये)मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन-212842-234126200 बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन-53905- 59295500 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन- 2807-3087700 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन-169941-186935100इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन-15659-17224900 लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन-75798- 83377800डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

