दानापुर. शाहपुर थाने के मध्य विद्यालय बुढ़िया माई मंदिर के पास बगीचे से गुरुवार की सुबह महिला के मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामी की मौत का बदला लेने के लिए विवेक उर्फ राहुल ने पांच लाख रुपये सुपारी देकर दाई गुड़िया की हत्या करायी थी.
पुलिस ने मास्टरमाइंड विवेक कुमार सिंह उर्फ राहुल सिंह बंधु छपरा थाना भोरे जिला गोपालगंज व सुपारी किलर विक्की कुमार पटपरा उतर विभूतिपुर समस्तीपुर निवासी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से हत्या में प्रयोग चाकू, दो स्मार्ट और दो कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि बुधवार की रात शाहपुर थाने के बभनईया निवासी धर्मेंद्र कुमार की 40 वर्षीया पत्नी ज्योति उर्फ गुड़िया की बदमाशों ने धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी थी.
मोबाइल नंबर के सीडीआर, टॉवर लोकेशन से धराये आरोपित
पुलिस टीम ने सीसीटीवी व संदिग्ध मोबाइल नंबर के सीडीआर, टॉवर लोकेशन से मुख्य आरोपित विवेक कुमार सिंह उर्फ राहुल सिंह व सुपारी किलर विक्की कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार विवेक ने स्वीकार किया है कि एक साल पूर्व मेरी मामी की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी. मौत में गुड़िया का हाथ होने के संदेह था.इसी का बदला लेने के लिए विवेक ने पांच लाख की सुपारी देकर विक्की से गुड़िया देवी की हत्या करायी थी. एएसपी ने बताया कि विवेक आर्मी का डॉक्टर बन कर गुड़िया को दाई का काम करने के लिए फोन कर डिफेंस कॉलोनी में बुलाया था और उसके बाद बगीचे में चाकू से गोद हत्या कर फरार हो गया था. विवेक डिफेंस कॉलोनी में किराये में रहता है और आर्मी का डॉक्टर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है