संवाददाता, पटना : पुलिस को सूचना देने पर नशेड़ियों ने राजीवनगर नगर के विशाल सिंह को मारपीट कर सिर फोड़ दिया. इस दौरान विशाल सिंह व नशेड़ियों के बीच मारपीट भी हुई. हालांकि, दीघा थाने की पुलिस ने तीन नशेड़ियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. बाकी के दो नशेड़ी फरार हो गये. पुलिस ने घायल विशाल सिंह को पीएमसीएच में भर्ती कराया है. वहीं, नशेड़ी रामबाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मौके से एक बुलेट बाइक भी जब्त की गयी है. घटना दीघा थाना क्षेत्र के मछरहट्टा के पास की है. इस संबंध विशाल सिंह के चचेरे भाई संदीप कुमार सिंह ने रामबाबू समेत अन्य पर दीघा थाने में मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज करवाया है. घायल युवक ने बताया कि वह बीते गुरुवार की देर एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ नशेड़ी हंगामा कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

