10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव भूल गये इतिहास, बिहार ने पर्यटन और रोजगार में रचा इतिहास – राजीव रंजन प्रसाद

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार सरकार और पर्यटन विकास को लेकर लगाये गये आरोप पूरी तरह असत्य और तथ्यहीन हैं.

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार सरकार और पर्यटन विकास को लेकर लगाये गये आरोप पूरी तरह असत्य और तथ्यहीन हैं. पिछले 17 महीनों तक पर्यटन मंत्रालय संभालने वाले तेजस्वी यादव स्वयं अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को अद्भुत बताकर विरोधाभास पैदा कर रहे हैं. वास्तविकता यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन और सुशासन के प्रयासों के कारण ही बिहार का पर्यटन और आर्थिक परिदृश्य बदल पाया है. श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पर्यटन और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी परियोजनाएं धरातल पर उतारी हैं. बुद्धिस्ट सर्किट के तहत बोधगया को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटल और बेहतर रोड कनेक्टिविटी में निवेश किया गया है. नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्निर्माण किया गया है और यह अब अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है. राजगीर, गया और वैशाली को भी बौद्ध सर्किट से जोड़ा गया है. पटना में गंगा पथ और मरीन ड्राइव जैसी आधुनिक संरचनाओं के निर्माण से राजधानी की नई पहचान बनी है. तेजस्वी यादव और उनके समर्थकों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और आरोप बिहार की जनता को गुमराह नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने अपने बीमारू राज्य के कलंक को मिटाकर पर्यटन, रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel