12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव, भारतीय क्षेत्रीय राजनीति में बिहार के होनहार नए नेता

Tejashwi Yadav: “कभी लालू के बेटे कहलाने वाले तेजस्वी, अब बिहार के युवाओं की आवाज बन चुके हैं. क्रिकेट की ड्रेस उतारकर जब उन्होंने राजनीति का कुरता पहना, तो शुरू हुई एक नई पारी . जिसमें पिच थी बिहार की राजनीति, और लक्ष्य था बदलाव.”

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव पिता की विशाल राजनीतिक विरासत के साये से निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाई . क्रिकेट के मैदान से विधानसभा के मंच तक, विरोध की राजनीति से विकास की भाषा तक.

बचपन का राजनीतिक आंगन

पटना में जन्मे तेजस्वी यादव बचपन से ही राजनीति की हवा में पले-बढ़े. पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी, दोनों मुख्यमंत्री रहे. घर में सत्ता, संघर्ष और रणनीति की कहानियां उनका पहला स्कूल थीं.

Tejashwi Yadav 1
बचपन का राजनीतिक आंगन
4 1
बचपन का राजनीतिक आंगन

क्रिकेट के मैदान से मिली सीख

राजनीति में आने से पहले तेजस्वी ने क्रिकेट में करियर बनाने की कोशिश की. दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ चार सीजन और झारखंड रणजी टीम में सात मैच खेले. क्रिकेट ने उन्हें धैर्य, टीमवर्क और हार से सीखने की कला सिखाई.

Tejashwi Yadav 3
क्रिकेट के मैदान से मिली सीख
Tejashwi Yadav 4
क्रिकेट के मैदान से मिली सीख

राजनीति में वापसी की पहली पारी

क्रिकेट छोड़ने के बाद 2013 में राजनीति में एंट्री ली. पिता लालू के साथ चुनावी मंचों पर पहली बार नजर आए. 2015 में राघोपुर सीट से विधायक बने, परिवार की परंपरा और जनता का भरोसा दोनों एक साथ मिला.

Tejashwi Yadav 5
राजनीति की पहली पारी

26 की उम्र में उपमुख्यमंत्री

नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री बने. इतनी कम उम्र में सत्ता की जिम्मेदारी ने उन्हें राजनीति की गंभीरता का एहसास कराया.

Tejaswi
महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए तेजस्वी यादव

लालू की छाया से बाहर निकलने की चुनौती

लालू यादव की करिश्माई छवि के कारण तेजस्वी के लिए अपनी अलग पहचान बनाना कठिन था. लेकिन उन्होंने अपनी भाषा, शैली और व्यवहार में एक नई पीढ़ी की राजनीति गढ़नी शुरू की.

Tejaswi Y
लालू की छाया से बाहर निकलने की चुनौती में तेजस्वी यादव
%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A4%Ad%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%Be %E0%A4%Ae%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%B0%E0%A4%Be%E0%A4%9C%E0%A4%A6 %E0%A4%95%E0%A5%80 %E0%A4%B0%E0%A5%88%E0%A4%B2%E0%A5%80 %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%A6%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%Be%E0%A4%A8 %E0%A4%B2%E0%A4%Be%E0%A4%B2%E0%A5%82 %E0%A4%Aa%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%Be%E0%A4%A6 %E0%A4%94%E0%A4%B0 %E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%80 %E0%A4%B5%E0%A4%Bf%E0%A4%B5%E0%A4%Bf%E0%A4%A7%E0%A4%A4%E0%A4%Be%E0%A4%93%E0%A4%82 %E0%A4%B8%E0%A5%87 %E0%A4%Ad%E0%A4%B0%E0%A5%80 %E0%A4%Ad%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%Bc
लालू की छाया से बाहर निकलने की चुनौती में तेजस्वी यादव

‘न्याय यात्रा’ और नई छवि का निर्माण

2019–2020 के बीच बिहारभर में ‘न्याय यात्रा’ निकालकर तेजस्वी ने खुद को युवा नेता के रूप में स्थापित किया. बेरोजगारी और शिक्षा उनके प्रमुख मुद्दे बने. यही उनका ‘ब्रांड तेजस्वी’ बना.

%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%80 %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%Aa %E0%A4%Ae%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%A8%E0%A4%8F %E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A5%83%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B5 %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%B8%E0%A4%Be%E0%A4%A5 %E0%A4%B0%E0%A4%Be%E0%A4%9C%E0%A4%A6 %E0%A4%A8%E0%A5%87 %E0%A4%A8%E0%A4%Bf%E0%A4%9A%E0%A4%B2%E0%A5%80 %E0%A4%9C%E0%A4%Be%E0%A4%A4%E0%A4%Bf%E0%A4%Af%E0%A5%8B%E0%A4%82 %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%Ac%E0%A5%80%E0%A4%9A %E0%A4%85%E0%A4%Aa%E0%A4%A8%E0%A5%80 %E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%95%E0%A4%Aa%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%Bf%E0%A4%Af%E0%A4%A4%E0%A4%Be %E0%A4%9C%E0%A4%Be%E0%A4%B0%E0%A5%80 %E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A5%80
न्याय यात्रा’ और नई छवि का निर्माण
Download 62
न्याय यात्रा’ और नई छवि का निर्माण

विधानसभा में मुखर विपक्षी चेहरा

विधानसभा में वे तेज़, व्यंग्यात्मक और तर्कपूर्ण भाषणों के लिए पहचाने जाने लगे. उन्होंने नीतीश सरकार को बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर लगातार घेरा.

Tejashwi Yadav 1753255773366 1753255773627
विधानसभा में मुखर विपक्षी चेहरा
1200 675 23666419 Thumbnail 16X9 Tejashwi Yadav
विधानसभा में मुखर विपक्षी चेहरा

सोशल मीडिया पर नया नेता

तेजस्वी डिजिटल स्पेस में भी सक्रिय हैं. युवाओं के बीच उनके ट्वीट्स और पोस्ट्स उन्हें “ऑफलाइन लालू, ऑनलाइन तेजस्वी” का चेहरा बनाते हैं.

Tejashwi Yadav 3
ऑफलाइन लालू, ऑनलाइन तेजस्वी” का चेहरा

लालू की विरासत, तेजस्वी की दृष्टि

तेजस्वी ने सामाजिक न्याय की राजनीति को विकास और रोजगार की भाषा में ढाला. वे कहते हैं — “पिता ने हक की लड़ाई लड़ी, मैं हक के साथ रोजगार की गारंटी जोड़ना चाहता हूं.”

Download 1 28
Tejashwi yadav

आज का ‘भविष्य का चेहरा’

2025 के बिहार चुनावों में तेजस्वी अब लालू के बेटे नहीं, खुद एक ब्रांड हैं. जनता के बीच उनका नाम उम्मीद और बदलाव का प्रतीक बन चुका है.

115328598 Gettyimages 1228675626 594X594.Jpg 1
भविष्य का चेहरा’

Also Read: क्या पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी नकली है?

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel