Tejashwi Yadav : पटना. बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी माहौल गरमाने के साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है. इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज अपने दल के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि यह बैठक आगामी चुनावी रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद अहम है.
सीटों और उम्मीदवारों पर होगा मंथन
बिहार के अंदर अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान होना है. ऐसे में सभी पार्टी अपने सिटिंग विधायकों को बुलाकर यह जानने में लगी हुई है कि उनके इलाके में जनता का फीडबैक कैसा है और वह विधायक इस बार के चुनाव को लेकर किस तरह से तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी के सवर्मान्य नेता सभी विधायकों की पूरी प्रोफ़ाइल निकालकर यह भी चर्चा करेंगे कि इस बार के चुनाव में यह किस सीट के लिए कितने कारगर होंगे या फिर उस जगह पर चेहरा बदल सकता है.
आगे की रणनीति होगी तय
इसके अलावा इस बैठक में यह भी रणनीति तैयार होगी कि उन्हें अपने विरोधियों को किस तरह से राजनीतिक तौर पर मात देनी है. बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग उनके साथ आए और पार्टी का वोट बढ़ें. इसके साथ ही पिछले दिनों तेजस्वी ने जो यात्रा की है, उसके बाद इलाके में फ़ीडबैक कैसा आ रहा है. इसको लेकर भी बातचीत की जा सकती है. साथ ही आगे कैसे तैयारी की जाए इसको लेकर भी चर्चा हो सकती है.
भाजपा की दिल्ली में हो रही बैठक
भाजपा भी अपने समीकरण मजबूत करने में जुट गई है. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के सबसे बड़े रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह बुधवार को बिहार के नेताओं के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी. साथ ही अमित शाह नेताओं को यह दिशा-निर्देश देंगे कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं के बाद भाजपा को जनता के बीच किन मुद्दों के साथ उतरना है.

