15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव राजनीतिक हताशा में : उमेश सिंह कुशवाहा

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर पलटवार किया

पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीतिक हालत अब ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसी हो गयी है. पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने जिस प्रकार एनडीए के प्रति अपना अपार जनसमर्थन व्यक्त किया है, उससे तेजस्वी पूरी तरह बौखला गये हैं. हार की घबराहट में वे बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए लगातार अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. इस चुनाव में उन्होंने झूठ बोलने के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिये. श्री कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीतिक हताशा और निराशा में इतने डूब चुके हैं कि एक ही झूठ को बार-बार दोहराकर उसे सच साबित करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन, बिहार की जनता अब पूरी तरह जागरूक, समझदार और होशियार है. वह उनके झूठे बयानों और भ्रम फैलाने वाली राजनीति को अच्छी तरह पहचान चुकी है.प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता विकास और सुशासन की राजनीति चाहती है, न कि भ्रम और आरोपों की. तेजस्वी यादव को यह समझ लेना चाहिए कि जनता अब झूठे वादों की राजनीति में विश्वास नहीं करती. बिहार की जनता ने बार-बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके कार्यों पर भरोसा जताया है, और इस बार भी विपक्ष का झूठ औंधे मुंह गिरने वाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीस वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों के आगे विपक्ष का झूठ कहीं टिकने वाला नहीं है. तेजस्वी यादव चाहें कितना भी हाथ-पांव मार लें, लेकिन बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में अपना मन बना चुकी है. 14 नवंबर को विपक्ष चारों खाने चित्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel