Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में सीट शेयरिंग पर अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. इस चुनावी माहौल के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज युवाओं के साथ दिखें. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर युवाओं से बातचीत की. इसके साथ ही क्रिकेटर वाले मूड में भी दिखें.
युवाओं संग लगाये चौके-छक्के
दरअसल, इससे जुड़ा एक वीडियो भी है. जिसमें देखा गया तेजस्वी मैदान में बल्ला लेकर उतरे. इसके बाद उन्होंने जमकर चौके-छक्के लगाए. चुनाव की टेंशन से थोड़े देर के लिये दूर होकर उन्होंने युवाओं से खास बातचीत की. इसके साथ ही बैट-बॉल भी खेला. जानकारी के मुताबिक, पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में तेजस्वी यादव ने युवाओं संग बैट-बॉल खेला.
अभ्यर्थियों से की बातचीत
जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने आज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से बातचीत की. छात्रों ने तेजस्वी यादव के सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें पेपर लीक की घटनाएं और समय पर बहाली पूरी न होना के साथ अन्य जरूरी मुद्दे रहे. जवाब में तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार बनने पर शिक्षा व्यवस्था और भर्ती प्रक्रिया में सुधार किया जायेगा.

