17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम दिनों में सबसे ज़्यादा बार मुख्यमंत्री बनने का किया जिक्र, तेजस्वी और तेजप्रताप ने ऐसे दी नीतीश कुमार को जन्मदिवस की बधाई…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का आज जन्मदिवस है. आज 1 मार्च को उन्होंने अपने जीवन का 70वां साल पूरा कर लिया है. एक तरफ जहां जदयू इस दिन को विकास दिवस ( Vikas Divas) के रूप में मना रही है वहीं तमाम सियासी घमासान के बीच विपक्षी नेताओं ने भी सीएम नीतीश को बधाई व शुभकामनाएं दी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का आज जन्मदिवस है. आज 1 मार्च को उन्होंने अपने जीवन का 70वां साल पूरा कर लिया है. एक तरफ जहां जदयू इस दिन को विकास दिवस ( Vikas Divas) के रूप में मना रही है वहीं तमाम सियासी घमासान के बीच विपक्षी नेताओं ने भी सीएम नीतीश को बधाई व शुभकामनाएं दी है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी है. दोनों नेताओं ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट के माध्यम से ये बधाइ दी है.

तेजस्वी यादव इन दिनों बंगाल दौरे पर हैं जहां वो विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं. इस बीच आज उन्होंने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई देते हुए शुभकामना संदेश में लिखा कि ” बिहार के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को उनके 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ.


Also Read: बंगाल में BJP को नुकसान पहुंचाने जेल से फैसले लेंगे लालू यादव, ममता से तेजस्वी की टली मुलाकात, कांग्रेस से भी चल रही बात!

वहीं लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि ”कम दिनों में सबसे ज़्यादा बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक बधाइयाँ. उनके स्वस्थ, सुखी और लम्बे उम्र की कामना करता हूँ.”

गौरतलब है कि आज सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर सियासी दलों के नेताओं का बधाई देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने भी शुभकाना संदेश भेजा. वहीं जदयू पार्टी कार्यालय में उनका जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें