संवाददाता,पटना नये साल की शुरुआत के साथ बिहार के पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) पटना से दो प्रमुख पर्यटकीय स्थलों- राजगीर और ककोलत (नवादा) के लिए नयी बस सेवा शुरू करने जा रहा है. इन रूटों पर एक-एक डीजल आधारित बसों का संचालन होगा, जो 40 सीटर क्षमता वाली होंगी और रोजाना चलेंगी. इससे पटना और आसपास के जिलों से राजगीर और ककोलत जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. बिहारशरीफ में महिलाओं के लिए विशेष दो नयी सीएनजी आधारित पिंक बसों की शुरुआत होगी. पहली जनवरी को परिवहन सह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार इन बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वर्तमान में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में सफलतापूर्वक सौ पिंक बसें चल रही हैं. बोधगया व अन्य स्थलों के लिए बसें फरवरी से पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी सरकार नये वर्ष में बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात देने की योजना बना रही है. इसमें राजधानी पटना से 40 इलेक्ट्रिक बसों को अलग-अलग प्रमुख स्थलों तक चलाने की तैयारी है. कैमूर, बोधगया, राजगीर, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली समेत अन्य स्थानों के लिए इ-बस सेवा शुरू करने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परिवहन की ऐसी सुगम और सुविधायुक्त सुविधाएं विकसित होने से बिहार में भी अब गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तरप्रदेश समेत दूसरे राज्यों की तरह बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ेगी. पटना से खुलेगी 40 इलेक्ट्रिक बसें
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस योजना की शुरूआत होने की संभावना फरवरी से है. फिलहाल रूट निर्धारण को लेकर पर्यटन विभाग और परिवहन विभाग के बीच समन्वय बनाने की कोशिश हो रही है.इस पर अंतिम निर्णय होने के बाद इनका परिचालन शुरू हो जायेगा.
आम बसों से अधिक होगी सुविधाएं: पर्यटन स्थलों पर चलने वाली ई-बस में हर वर्ग के सैलानियों का ख्याल रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

