पटना. अरूण भारती ने कहा कि राजद को वोट नहीं देने पर राजद के समर्थकों ने गायघाट विधानसभा क्षेत्र के शंकर पासवान की हत्या कर दी , जबकि गोपालगंज में राजद को वोट नहीं देने पर संजय राय के परिवार के छह परिजनों की पिटाई की गयी. कहा कि अभी मतों की गिनती भी नहीं हुई है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राजद समर्थित उपद्रवी जंगलराज जैसा व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन मामलों की प्रशासन को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, दूसरी ओर श्री भारती ने कहा कि पार्टी का स्ट्राइक रेट इस बार भी बेहतर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

