संवाददाता, पटना पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन ने रविवार को कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव केवल अपनी राजनीतिक बेरोजगारी छुपाने के लिए “वोट बैंक बचाओ यात्रा” निकाल रहे हैं. मंत्री नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जहां भी घूमते हैं, वहां का सीधा लाभ एनडीए को मिलता है. मेरा तो आग्रह है कि राहुल गांधी थोड़ा और बिहार घूमें ताकि इसका और फायदा एनडीए को मिल सके. श्री नवीन ने कहा कि इन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार की जनता इनकी हकीकत को भली-भांति पहचान चुकी है. अब जनता इनके झूठे वादों और बहकावे में आने वाली नहीं है. बिहार की जनता जानती है कि इनका हर बयान केवल बिहार को पीछे धकेलने का काम करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

