Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव इन दिनों चर्चाओं में हैं, पर इस बार किसी सियासी बयान से नहीं, बल्कि अपने नए वीडियो के कारण. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व विधायक तेज प्रताप भले ही राजनीतिक और पारिवारिक हाशिये पर हों, लेकिन उनकी भक्ति-छवि लगातार सुर्खियां बटोर रही है.
3 दिसंबर की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसने उनके मौजूदा भावनात्मक और राजनीतिक संकेतों को उजागर कर दिया.
तेज प्रताप का नया वीडियो-भक्ति के बहाने बड़ा संदेश?
सुबह 4:45 बजे पोस्ट किए गए इस वीडियो में तेज प्रताप अपने पटना स्थित सरकारी बंगले में धूप की ओर आंखें मूंदे खड़े दिख रहे हैं. आसमानी जींस, काली हुडी और लाल शर्ट पहने वह सूर्य को निहारते दिखते हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में भोलेनाथ का रूद्र-रूप वाला भजन चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति उन्हें कैमरे में रिकॉर्ड करता नजर आता है.
सबसे ज्यादा चर्चा उनके कैप्शन की हो रही है. जब दुनिया आपको बुरा महसूस कराती है, तो महादेव आपकी मदद के लिए आते हैं.
राजनीतिक जानकार इसे परिवार और पार्टी के भीतर चल रहे तनावों की ओर उनका अप्रत्यक्ष इशारा मान रहे हैं. तेज प्रताप हाल के दिनों में खुद को ‘अकेला’ बताते रहे हैं और महुआ में अपने खिलाफ प्रचार पर भी टिप्पणी कर चुके हैं.
अब सहारा बस महादेव-राजनीतिक संकेत?
तेजस्वी यादव से राजनीतिक मतभेद और संगठन से दूरी के बीच तेज प्रताप का यह वीडियो कहीं न कहीं संदेश देता है कि वह खुद को ‘ट्रायल मोड’ में मानते हैं और उम्मीद महादेव की कृपा से लगाए बैठे हैं.
परिवार से दूरी बनने के बाद, तेजस्वी यादव के महुआ में अपने खिलाफ प्रचार पर तेज प्रताप ने केवल इतना कहा था कि अगर राजद उनके विरोध में उतरेगी, तो वे भी राघोपुर में जन शक्ति जनता दल के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी. अब उनके नए वीडियो से यह साफ झलकता है कि तेज प्रताप शायद यह संदेश देना चाहते हैं कि हालात चाहे जैसे हों, अब उन्हें भरोसा सिर्फ भगवान पर है.


