Tej Pratap Yadav: पटना. लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर गुस्से में हैं. उन्होंने अपने करीबी आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने उनकी फोटो वायरल करके उनको बदनाम किया है. उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. तेज प्रताप ने कहा है कि ऐसे प्रयास हो रहे हैं जिससे उनकी राजनीतिक सफर खत्म हो जाये. पिछले दिनों तेज प्रताप के सोशल एकाउंट से अनुष्का यादव के साथ उनकी कुछ तस्वीरे पोस्ट हुईं थी, जिसके बाद लालू प्रसाद ने उन्हें दल और परिवार से अलग करने की घोषणा की थी.
पूरे बिहार में जन संवाद करेंगे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर लिखा है, “आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है, लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है. तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश कर ले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा. हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे. अब जिसको फ़ड़ियाना है, वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे.”
राजनीति खत्म करने की हो रही साजिश
तेज प्रताप यादव ने कड़े शब्दों में कहा कि यह लोग अभी यह नहीं समझ पाए हैं कि उनका नाम तेजप्रताप यादव है और इस तरह की साजिशों से उनका राजनीतिक सफर खत्म नहीं होगा, बल्कि वे और भी मजबूत होकर आगे बढ़ेंगे. तेज प्रताप ने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे कोई भी कितना बड़ा साजिशकर्ता क्यों न हो, वे उनसे कभी जीत नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि वे बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल मीडिया टीम के माध्यम से पूरे राज्य में जनसंपर्क करेंगे और आगामी चुनावों में पूरी ताकत से लड़ेंगे. उन्होंने उन लोगों को चुनौती दी जो उनसे मुकाबला करना चाहते हैं कि वे सीधे मैदान में आकर उनका सामना करें.
आकाश यादव से बढ़ रहा तानाव
सोशल मीडिया पर आये इस बयान से साफ जाहिर होता है कि तेजप्रताप यादव राजनीतिक दबाव और षड़यंत्रों के बावजूद अपने प्रभाव को मजबूत करने का इरादा रखते हैं और किसी भी साजिश से घबराने वाले नहीं हैं. इस पूरे विवाद में यह भी सामने आया है कि आकाश यादव और तेजप्रताप यादव के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है, जो बिहार की राजनीति में आगामी घटनाओं के लिए कई मायने रखता है. तेजप्रताप के इस बयान को उनके समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर काफी सराहा है, वहीं विपक्षी दल इस मामले को राजनीतिक रणभूमि में एक नए मोड़ के रूप में देख रहे हैं.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

