तेज प्रताप ने अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड बताया कहा- हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार संवाददाता,पटना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पार्टी से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपनी पार्टी ””””””””””””””””जनशक्ति जनता दल”””””””””””””””” बनाने की औपचारिक घोषणा कर दी है. वह खुद अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने यह जानकारी अपने औपचारिक ‘एक्स’ पर ””””””””””””””””जनशक्ति जनता दल”””””””””””””””” का पोस्टर साझा करते हुए दी है. साझा किये गये पार्टी पोस्टर में उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न ‘ब्लैक बोर्ड’ बताया गया है. तेज प्रताप की तरफ से जारी इस पोस्टर में महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर , भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर, समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण में फोटो दर्शाए गये हैं. पोस्टर में पार्टी के ध्येय वाक्य -सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव बताये गये हैं. पोस्टर में एक नारा भी दिया गया है. वह यूं है-”” जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज,बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप.””पाेस्टर में जनशक्ति दल से जुड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर भी साझा किया है. तेज प्रताप ने अपने एक्स हैंडल पर पार्टी का पोस्टर जारी करते हुए ट्वीट किया कि ”” हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नयी व्यवस्था का नव निर्माण करना है. हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. ”” बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अनौपचारिक तौर पर ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाने की बात पहले ही बतायी थी, लेकिन औपचारिक तौर पर इसकी रूपरेखा का एलान शुक्रवार को किया है. उन्होंने हाल ही में कुछ छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने की बात कही थी. वह खुद महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. तेज प्रताप की पार्टी के गठन के साथ ही सियासी जानकारों ने कुछ सवाल भी उठाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

