25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तकनीकी गड़बड़ी से परीक्षा में बाधा, तीसरी पाली के परीक्षार्थियों ने की जांच व समाधान की मांग

परीक्षार्थियों को लगभग 15 से 20 मिनट तक परीक्षा में परेशानी झेलनी पड़ी, जिससे उन्हें समय पर उत्तर देने और पेपर हल करने में बाधा आयी

संवाददाता, पटना रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा में सोमवार को सेंटर कोड 37316 (इंट्रेपिड साइबट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड) पर आयोजित तीसरी पाली की परीक्षा के दौरान तकनीकी खामी सामने आयी. इसके कारण परीक्षार्थियों को लगभग 15 से 20 मिनट तक परीक्षा में परेशानी झेलनी पड़ी, जिससे उन्हें समय पर उत्तर देने और पेपर हल करने में बाधा आयी. परीक्षार्थियों द्वारा लिखित रूप में दी गयी शिकायत में बताया गया है कि जैसे ही परीक्षा शुरू हुई, स्क्रीन लगभग 20 सेकेंड तक फ्रीज हो गयी. इस तकनीकी समस्या के कारण कई परीक्षार्थियों को लॉगइन में देरी हुई, प्रश्न लोड नहीं हुए या बीच-बीच में उत्तर सबमिट करने में परेशानी आयी. शिकायत पत्र में बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर मौजूद रेलवे बोर्ड पर्यवेक्षक नीरज कुमार (एपीओ) से इस समस्या की सूचना दी गयी. उन्होंने मौके पर आकर समस्या का संज्ञान लिया, लेकिन तकनीकी टीम द्वारा इसे ठीक करने में समय लग गया. लेकिन इस दौरान परीक्षार्थियों को लगभग 15-20 मिनट तक परेशानी हुई. परीक्षार्थियों ने मांग की है कि उन्हें परीक्षा में हुई तकनीकी बाधा का समाधान दिया जाये व पुनः परीक्षा या ग्रेस मार्क्स जैसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. शिकायत पत्र पर कुल 10 परीक्षार्थियों के नाम, रोल नंबर व हस्ताक्षर संलग्न हैं, जिनमें प्रमुख नाम हैं सोनू कुमार, पारस कुमार चौधरी, रविशंकर कुमार, अमर कुमार, सौरभ कुमार, अंबर कुमार यादव, सुमित कुमार, विशाल कुमार, अंकित कुमार आदि. परीक्षार्थी इस तकनीकी त्रुटि के चलते रोष में है और वे निष्पक्ष समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी मेहनत और भविष्य पर कोई असर न पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel