24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नया अपडेट, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

बिहार में शिक्षकों के तबादले को लेकर नीति तैयार की जा रही है. इसको लेकर जल्द ही अंतिम बैठक होगी. लेकिन उससे पहले ही तबादले के लिए शिक्षक शिक्षा विभाग के दफ्तर पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग के दफ्तर में नोटिस चिपका दिया गया है कि तबादले के लिए आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा.

Bihar Teacher Transfer: बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों क ट्रांसफर की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है. तबादले के लिए शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन ही अब मान्य होंगे. शिक्षा विभाग ने बुधवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि अब स्थानांतरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा. विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के कार्यालय की दीवार पर इस आशय का नोटिस चिपका दिया गया है.

भौतिक रूप से नहीं लिए जाएंगे आवेदन

शिक्षा विभाग की ओर से चस्पा किए गए इस नोटिस में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने के बारे में निकट भविष्य में सूचना दी जाएगी. इस कार्यालय में तबादले के लिए आवेदन पत्र भौतिक रूप से जमा करने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही यह भी बताया गया है कि शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले के लिए नियमों में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. संशोधन नियम अधिसूचित होने के बाद तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

ट्रांसफर के लिए शिक्षक पहुंच रहे शिक्षा विभाग

दरअसल, शिक्षा विभाग के दफ्तर में तबादले को लेकर लगातार कई शिक्षक आ रहे थे. इसलिए विभागीय दीवार पर इस संबंध में सूचना चिपका दी गई है. ताकि लोगों को बेवजह परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: बिहार के 9 शहरों में बनेंगे सैटेलाइट टाउनशिप, सरकार ने तैयार की रूपरेखा, अब भू-अर्जन के लिए भेजा जायेगा प्रस्ताव

ट्रांसफर के लिए बनाई जा रही पॉलिसी

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षकों के स्थानांतरण और नये पदस्थापना को लेकर नयी पॉलिसी बनायी जा रही है. इसकी पॉलिसी बनाने के लिए विभागीय सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. समिति की एक बैठक हो चुकी है. अंतिम बैठक बहुत 10 अगस्त के आसपास होने की उम्मीद है. सरकार ने विधानमंडल में भी इसकी आधिकारिक तौर पर सूचना दी थी कि पाॅलिसी 10 अगस्त के आसपास आ जायेगी. इस तरह माना जाना चाहिए कि अगस्त मध्य के बाद स्थानांतरण की प्रकिया प्रारंभ हो सकती है.

ये भी देखें: छापा मारने पहुंचे दारोगा की चोर समझ कर पिटाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें