Bihar Elections 2025: मोकामा विधानसभा सीट की चुनावी दंगल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सूरजभान सिंह ने ऐलान कर दिया है कि वह मोकामा में अनंत सिंह को जीतने नहीं देंगे. सूरजभान सिंह ने यह भी कहा कि जो भी अनंत सिंह के खिलाफ खड़ा होगा, वह उनका समर्थन करेंगे. आंबेडकर जयंती के निमंत्रण के लिए पहुंचे सूरजभान सिंह ने कहा कि इस बार मोकामा विधानसभा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के विरोध में पूरी ताकत से खड़े रहेंगे.
पत्रकारों से बोले- पुरजोर विरोध करेंगे
बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के लक्ष्मीपुर में पहुंचे सूरजभान सिंह ने 14 तारीख को आंबेडकर जयंती के मौके पर समर्थकों को पटना आने का निमंत्रण दिया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने साफ किया कि इस बार मोकामा विधानसभा में पूर्व विधायक अनंत सिंह का जोरदार विरोध करेंगे.
राजपूत वोटर निभाते हैं अहम भूमिका
सूरजभान सिंह के साथ मौजूद करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने भी कहा कि जो हमारे साथ होगा हम उसका समर्थन करेंगे. भोनु सिंह ने भी सूरजभान सिंह का साथ देने का वादा किया. मोकामा विधानसभा का पंडारक प्रखंड राजपूत बहुल एरिया है. यहां राजपूत समुदाय के करीब 12 हजार से अधिक वोट हैं. ये वोटर चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में लगातार 48 होगी बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर किया येलो अलर्ट जारी
किस गठबंधन का साथ देंगे
इस दौरान सूरजभान सिंह ने राजद के साथ गठबंधन पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन जो भी मोकामा के हित में काम करने वाला उम्मीदवार होगा, उनका समर्थन किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें