41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जेइइ एडवांस्ड पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला

जेइइ एडवांस के संंबंध में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इस संबंध में ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने बताया है कि तीन बार परीक्षा में शामिल होने का मौका केवल उन लोगों को मिलेगा जो पांच से 18 नवंबर के बीच अपने पाठ्यक्रमों को छोड़ दिया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना: जेइइ एडवांस के संंबंध में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इस संबंध में ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने बताया है कि तीन बार परीक्षा में शामिल होने का मौका केवल उन लोगों को मिलेगा जो पांच से 18 नवंबर के बीच अपने पाठ्यक्रमों को छोड़ दिया था. बाकि अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति नहीं मिलेगी. कोर्ट ने भी अपने फैसले में कहा है कि पांच से 18 नवंबर 2024 के बीच अपना इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने वाले कैंडिडेट्स को जेइइ एडवांस्ड में शामिल होने के लिए तीसरा अवसर दिया जायेगा. हालांकि, परीक्षा में प्रयासों की संख्या के मामले में कोर्ट ने ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) के फैसले को ही बरकरार रखा है. गौरतलब है कि जेइइ एडवांस्ड के प्रयासों को तीन से घटाकर दो करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई थी. जस्टिस बीआर गवई व जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने पाया कि परीक्षा के लिए बने जेएबी ने पिछले साल पांच नवंबर को अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा था कि शैक्षणिक वर्ष 2023, 2024 और 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी जेइइ एडवांस्ड के लिए पात्र होंगे. 18 नवंबर 2024 को अधिसूचना जारी हुई थी, जिसमें पात्रता को केवल दो शैक्षणिक वर्ष 2024 व 2025 तक सीमित कर दिया गया था. पीठ ने कहा यदि अभ्यर्थी पांच नवंबर की विज्ञप्ति पर अमल करते हुए इस समझ के साथ अपने पाठ्यक्रम से बाहर हो गये कि वे जेइइ में बैठने के हकदार होंगे, तो 18 नवंबर के फैसले से उन्हें नुकसान नहीं होने दिया जा सकता है. जेएबी के फैसले के गुण-दोष पर विचार किये बिना, कोर्ट ने कहा कि पांच से 18 नवंबर 2024 के बीच पढ़ाई छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी जायेगी. याचिकाकर्ता बोले की पांच नवंबर की अधिसूचना के बाद कॉलेज छोड़ दिया था. 22 अभ्यर्थियों ने याचिका दायर किया था. जिसमें जेइइ एडवांस्ड के लिए उपलब्ध प्रयासों की संख्या तीन से घटाकर दो करने की चुनौती दी गयी थी. याचिकाकर्ताओं के वीक ने कहा कि पांच नवंबर 2024 के नोटिस में किये वादे के कारण उन्होंने आइआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए कॉलेज छोड़ दिये. जेइइ एडवांस्ड 18 मई को: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) एडवांस्ड 2025 में जेइइ मेन के टॉप 2.50 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे. जेइइ एडवांस्ड 18 मई को होगा. परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 2 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि, परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई है. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 11 मई को जारी कर दिया जायेगा. इस बार परीक्षा का आयोजन आइआइटी कानपुर की ओर से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel