पटना. बिहार सरकार अब बांस की खेती पर अनुदान दे रही है. कृषि विभाग का उद्यान निदेशालय राष्ट्रीय बांस मिशन योजना का कार्यान्वयन कर रहा है. राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत किसानों को बांस की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर स्व-रोगजार को बढ़ावा दिया जायेगा. इस योजना का लाभ बिहार के 27 जिलों के किसानों को मिलेगा. अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णियाँ, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली एवं पश्चिम चंपारण जिले के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना का लाभ, पहले आओ पहले पाओ, के आधार पर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

