23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : बमबाजी में घायल साथी की मौत के बाद छात्रों का प्रदर्शन, अशोक राजपथ रहा घंटों जाम

बीएन काॅलेज में हुई बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडेय की बुधवार की देर रात मौत हो गयी. इसकी खबर सुनते ही गुरुवार को छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अशोक राजपथ को कई घंटों तक जाम रखा.

संवाददाता, पटना : बीएन काॅलेज में मंगलवार को हुई बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडेय की बुधवार की देर रात मौत हो गयी. पटना पुलिस ने राेहतास पुलिस से संपर्क किया और वहां की पुलिस की मदद से पाेस्टमार्टम कराया. इधर छात्र सुजीत की मौत के बाद गुरुवार को कॉलेज परिसर व आसपास के इलाकों में भारी तनाव फैल गया. गुस्साये छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अशोक राजपथ को कई घंटों तक जाम रखा. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. बुधवार देर रात सुजीत का ब्रेन डेड होने के बाद मेदांता हॉस्पिटल से उसे परिजन अपने घर रोहतास ले गये थे़ हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने और कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्र की जान गयी है. गुरुवार सुबह जैसे ही खबर कॉलेज परिसर में फैली, छात्र आक्रोशित हो उठे. उन्होंने कॉलेज गेट और पटना यूनिवर्सिटी गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और दोपहर होते-होते सड़क जाम कर दी. छात्रों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई की जाये और मृतक छात्र के परिजनों को मुआवजा दिया जाये.

पटना विवि के मेन गेट पर दो घंटे तक धरने पर बैठे छात्रसंघ के पदाधिकारी

बीएन कॉलेज में हुई घटना और छात्र सुरक्षा को लेकर उत्पन्न चिंता के चलते छात्र संघ के नेतृत्व में बीएन कॉलेज से पटना विवि तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला गया. मार्च में छात्र संघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी, उपाध्यक्ष धीरज, कोषाध्यक्ष सौम्या व अलग-अलग कॉलेज के काउंसेलर और कई छात्र मौजूद रहे. इसके बाद छात्रसंघ के लोगों ने विवि मुख्य द्वार के पास दो घंटे तक धरना दिया. छात्रसंघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा कि यह छात्रहित की लड़ाई है, जिसे हमें पूरी दृढ़ता से लड़नी है. विवि प्रशासन को चाहिए कि वह परिसर में सुरक्षा बढ़ाये, सीसीटीवी कैमरे लगाये और पूर्व सैनिकों को सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त करें. यदि प्रशासन ऐसा करने में अक्षम है, तो छात्रसंघ स्वयं चंदा एकत्र कर कैमरे लगवायेगा.

कैंपस की सुरक्षा बढ़ी

सुजीत मूल रूप से रोहतास के भलूनिधाम गांव का रहने वाला था. उसकी माैत के बाद पटना विवि के काॅलेज और हाॅस्टल में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एसएसपी के आदेश के बाद बम चलाने वाले उपद्रवी छात्राें काे गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनी हैं.

बमबाजी में शामिल छात्रों की तलाश में छापेमारी जारी

एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सुजीत कुमार पांडेय की माैत हाे गयी. पुलिस उपद्रवी छात्राें काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है. सुजीत बीएन काॅलेज के इतिहास स्नातक का पार्ट टू का छात्र था. मंगलवार काे वह बीएन काॅलेज में परीक्षा देकर काॅरिडाेर में टहल रहा था. इसी दाैरान हाॅस्टल और काॅलेज के बीच स्थित सड़क से दाे बम फेंके गये. एक बम उसके सिर पर लगा. वह वहीं गिर गया था. आनन-फानन में गंभीर हालत में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ते देख परिजन उसे कंकड़बाग में मेदांता हॉस्पिटल ले गये, लेकिन ब्रेन डेड हाेने के बाद परिजन उसे लेकर घर चले गये. इस मामले में प्राचार्य राजकिशाेर प्रसाद के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel