मसौढ़ी. नगर के श्रीमती गिरजा कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार की दोपहर इंटर पास छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि इंटरमीडिएट का मूल प्रमाणपत्र लेने के एवज में काउंटर पर अवैध रूप से रकम की वसूली की जा रही है. जो पैसा नहीं दे रहा है उसे परेशान किया जा रहा है. इधर विद्यालय की प्राचार्य सरोज राज ने 112 की पुलिस को बुलाया. पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इधर प्राचार्य सरोज राज ने मूल प्रमाणपत्र के लिए रकम वसूली के आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने बताया कि मेरे पास कर्मियों का आभाव है उसपर से इस वर्ष पास के अलावा वर्ष 2019 व वर्ष 2020 में छात्र भी अभी अपना प्रमाणपत्र लेने पहुंच रहे हैं. जिस वजह से काफी भीड़ जमा हो जा रही है.
सभी वार्डों की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन
खुसरूपुर. निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी सत्यम सहाय ने नगर पंचायत खुसरूपुर के प्रारूप मतदाता सूची को सर्व साधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया है. इस सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र दो में व सूची में दर्ज नाम के विरुद्ध सभी आपत्तियां प्रपत्र तीन में 24 अप्रैल तक दायर की जा सकेगी. निबंधन पदाधिकारी ने वार्ड एक से दो के लिए बीडीओ रवि कुमार, वार्ड तीन व चार के लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी इंदु बाला, वार्ड पांच व छह के लिए अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल, वार्ड सात व आठ के लिए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजीत कुमार और वार्ड नौ व दस के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो बेलाल अहमद को रिवाइजिंग अथॉरिटी मनोनीत किया है. मनोनीत रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष ऐसे दावे व आपत्तियां दायर की जा सकती है. इस सूचना में विनिर्दिष्ट रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष उपस्थापित किये जायेंगे या डाक द्वारा इस प्रकार भेजे जायेंगे ताकि उन्हें 24 अप्रैल तक प्राप्त हो सके. प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन 30 अप्रैल तक किया जायेगा. नौ मई को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है