23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna : बीएन कॉलेज में बमबाजी में घायल छात्र सुजीत का ब्रेन डेड, परिजन ले गये घर

बीएन कॉलेज में हुई बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडे के पिता ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच में समय पर इलाज नहीं होने पर बेटे की हालत बिगड़ने लगी, जिसे देखकर मुझे कर्ज लेकर उसे मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा.

संवाददाता, पटना : बीएन कॉलेज में मंगलवार को हुई बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडे की हालत नाजुक है. परिवार वाले मेदांता हाॅस्पिटल से नाम कटा कर उसे अपने घर रोहतास ले गये. बुधवार की देर शाम सात बजे सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि अभी उसका इलाज चल रहा है. वहीं, अस्पताल के सूत्र के अनुसार सुजीत का ब्रेन डेड हो चुका है. सुजीत के पिता ने धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. मंगलवार को घटना की अचानक जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार सदमे में है. दो भाई व एक बहन में बड़ा सुजीत बीएन कॉलेज में सेकेंड इयर का छात्र है. छोटा भाई भुटकुन भी इसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. पिता ने छोटे भाई को भी कॉलेज छोड़ने के लिए कहा है.

पिता का आरोप : समय पर पीएमसीएच में नहीं हुआ इलाज

सुजीत के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि घटना के बाद पीएमसीएच की इमरजेंसी में ले जाया गया. वहां समय पर न्यूरो के डॉक्टर ही नहीं पहुंचे. प्राथमिकी उपचार कर छोड़ दिया गया. हालत नाजुक होता देख मेदांता हॉस्पिटल ले आये. यहां पर उसे वेंटिलेटर पर रख दिया गया. यहां पर आयुष्मान कार्ड मान्य ही नहीं था. इसके कारण कर्ज लेकर बेटे का इलाज करवाया.

यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाने वाला था सुजीत

परिजनों ने बताया कि यहां से स्नातक पास करने के बाद सुजीत यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाने वाला था. पिता खेती करते हैं व दादा मंदिर में पुजारी है. पटना में ब्रह्मस्थानी गली के पास किराये के कमरे में रह कर पढ़ाई कर रहा था.

कॉलेज प्रशासन ने दर्ज कराया केस, जेल में बंद हाॅस्टल के छात्रों से होगी पूछताछ

इस मले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद के बयान पर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत पीरबहोर थाने में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, इसमें किसी को नामजद आरोपित नहीं बनाया गया है. केवल घटना के संबंध में जिक्र किया गया है और कार्रवाई का आग्रह किया गया है. सुजीत के परिजनों की ओर से कोई आवेदन पुलिस को नहीं मिला है. इधर, यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि सुजीत की बमबाजी मामले में कहीं से कोई संलिप्तता नहीं है. पुलिस दो छात्रों से पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी मध्य स्वीटी सहरावत ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. किसी को नामजद नहीं बनाया गया है. जख्मी छात्र के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पिछले दिनों मिंटो हॉस्टल से विस्फोटक सामग्री में गिरफ्तार हुए 14 छात्रों से भी पुलिस पूछताछ करेगी. ये सभी अभी जेल में बंद हैं. साथ ही पुलिस ने अंटाघाट, अशोक राजपथ के साथ ही बीएन कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिसमें किसी की तस्वीर पुलिस को नहीं मिली है.

पटना पुलिस ने अवैध छात्रों की पहचान के लिए लिखा पीयू प्रशासन को पत्र

इस मामले में पटना पुलिस ने पीयू प्रशासन को पत्र लिख कर छात्रावासों में रह रहे अवैध छात्रों की पहचान कर जानकारी देने को कहा है. साथ ही सभी छात्रावासों में वार्डन की तैनाती रहने, गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, छात्रावासों के गेट पर रजिस्टर मेंटेंन करने व सुरक्षा गार्ड को रखने काे कहा है, क्योंकि पुलिस के संज्ञान में यह बात सामने आयी हैं कि अधिकतर छात्रावासों में अवैध रूप से असामाजिक या पूर्ववर्ती छात्र रह रहे हैं, जिससे वास्तविक छात्रों को परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel