19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Student Protest: टीआरई-4 को छलावा बता रहे बिहार के छात्र, पटना की सड़क पर हुआ जमकर प्रदर्शन

Bihar Student Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि बिना STET टीआरई-4 एक छलावा है. छात्रों ने पटना के भिखना पहाड़ी से अपना आंदोलन शुरू किया था. आक्रोशित छात्रों का कहना था कि वो गांधी मैदान से होते हुए डाक बंगला चौराहा और फिर मुख्यमंत्री आवास तक जानेवाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया.

Bihar Student Protest: पटना. शिक्षक नियुक्ति की घोषणा के साथ ही बिहार में छात्रों ने प्रदर्शन किया है. TRE-4 की परीक्षा से पहले STET की परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर छात्र आक्रोशित हैं. अपनी इसी मांग को लेकर छात्र पटना की सड़क पर उतरे हुए हैं. छात्रों का आंदोलन पटना विश्वविद्यालय के पास से शुरू हुआ. प्रदर्शन कर रहे छात्रों के हाथों तख्तियां थीं. इन छात्रों में टीआरई-4 की परीक्षा से पहले STET की परीक्षा कराए जाने की मांग की गई थी. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि बिना STET टीआरई-4 एक छलावा है. छात्रों ने पटना के भिखना पहाड़ी से अपना आंदोलन शुरू किया था.

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

आक्रोशित छात्रों का कहना था कि वो गांधी मैदान से होते हुए डाक बंगला चौराहा और फिर मुख्यमंत्री आवास तक जाएंगे. छात्रों का कहना था कि बिहार में छात्र आक्रोशित हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर सरकार को यह भीड़ नजर नहीं आती है तो फिर क्या ही कहा जा सकता है. छात्रों के इस प्रदर्शन को देखते हुए पटना में पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मांग उठाई है कि शिक्षा विभाग में पारदर्शिता हो और समय पर एसटीईटी की परीक्षा ली जाए.

एसटीईटी और बीटेट की परीक्षा होनी चाहिए

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि सरकार पिछले डेढ़ साल से किसी भी STET का आयोजन नहीं कर रही है. इसकी वजह से दो सत्र के लगभग पांच लाख बच्चे इस परीक्षा से वंचित रह रहे हैं. छात्रों ने कहा कि सरकार हम लोगों को छलना चाहती है और ठगना चाहती है. जो लड़का 2023-24 का छात्र है उसको अब तक मौका नहीं मिला है. टीआरई -4 लेने का क्या मतलब है. हम सिर्फ पात्रता मांग रहे हैं, सरकार से नौकरी नहीं मांग रहे हैं. जब सरकार ने डोमिसाइल दिया तो फिर एसटीईटी देने में क्या जाता है. लिहाजा एसटीईटी और बीटेट की परीक्षा होनी चाहिए.

छात्र-छात्राओं के हाथ में था तिरंगा

इस प्रदर्शन में छात्रों के अलावा छात्राएं भी नजर आईं. छात्र-छात्राओं के हाथ में तिरंगा भी नजर आया. छात्रों की तख्तियों पर लिखा था कि STET नहीं तो वोट नहीं. छात्रों का हुजूम जहां-जहां से गुजर रहा था वहां जाम की स्थिति बन जा रही थी. छात्रों का कहना था कि वो हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री के पास जाकर अपनी मांगें उठाएंगे. छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी सतर्क नजर आई. जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को रोका. यहां पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी. कुछ छात्र बैरिकेडिंग पर भी चढ़े नजर आए. छात्रों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel