– परिवहन विभाग ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा निर्देश संवाददाता, पटना परिवहन विभाग ने दूसरे राज्यों से आने वाली सभी गाड़ियों की सख्ती से जांच करने का आदेश सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को दिया है. होली को लेकर यह आदेश जारी किया गया है, ताकि बिहार में शराब की तस्करी नहीं हो सकें. हाल के दिनों में पाया गया है कि लोग निजी गाड़ियों में थोड़ा-बहुत शराब छुपाकर बिहार में आते हैं, जो पकड़ा भी जाते है. इस कारण कामर्शियल और निजी दोनों गाड़ियों की जांच की जायेगी. झारखंड, उड़िया, कोलकता और नेपाल व दिल्ली से बसों का परिचालन होता है, इन बसों पर भी निगरानी बढाने का आदेश दिया गया है. बार्डर सहित एनएच पर चलंत टीम भी रहेगी जिला परिवहन पदाधिकारियों के नेतृत्व में बार्डर पर बने चेकपोस्ट पर एमवीआइ और इएसआइ गाड़ियों की जांच का पूरा ब्योरा तैयार करेंगे. अगर किसी गाड़ी में शराब मिलती है, तो उस गाड़ी की जब्ती करने के तुरंत बाद संबंधित हर विभाग को सूचना देंगे, जो शराब पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं, एनएच और एसएच पर भी परिवहन की टीम रहेगी, जो संदिग्ध गाड़ियों की रैंडम जांच कर पायेंगे. जांच के दौरान संबंधित गाड़ियों का यातायात नियमों को देखते हुए अधिकारी जांच करेंगे, लेकिन उन्हें होली को ध्यान में रखते हुए गाड़ी की जांच में शराब को भी देखेंगे. शहरों में होली के दौरान ओवर स्पीड गाड़ियों पर होगी सख्ती होली के दौरान शहरों में चलने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियां ओवर स्पीड , यातायात नियम को तोड़ेंगे, तो उस गाड़ी पर जुर्माना के साथ उसे जब्त किया जायेगा. इसके लिए जिलों में टीम बनाकर निगरानी करने का आदेश दिया गया है. चलंत टीम में स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन से सहयोग अधिकारी ले पायेंगे.देर रात गाड़ियों की जांच करने के दौरान पुलिस का सहयोग अनिवार्य रूप से लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है