बाढ़ . बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलिसमनचक गांव में शनिवार को किराना दुकानदार के परिजनों के साथ मारपीट की गयी. वहीं तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया गया. आरोप है कि इस दौरान पथराव करते हुए फायरिंग भी की गयी. दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है. झगड़ा श्याम बाबू महतो और विजय यादव के परिजनों के बीच हुई है . श्याम बाबू महतो का आरोप है कि उनके किराना दुकान पर चार लोग पहुंचे और सामान खरीदा . सामान का पैसा मांगने पर मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने के दौरान उनके भाई, भतीजा और बेटा को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं तलवार से पैर भी काट दिया. दूसरी तरफ विजय यादव का आरोप है कि वह अपने पुत्र के साथ श्राद्ध का भोज खाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान श्याम बाबू सहित आठ लोगों ने उस पर हमला कर पथराव किया जिसमें उसका पुत्र रूपेश बेहोश हो गया. दो राउंड फायरिंग की गयी जिसमें वह बाल-बाल बच गये. पुलिस ने सुनीता देवी और विजय यादव के बयान पर दो केस दर्ज किया है जिसमें 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

