संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने बिहार के 534 प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम बनाने का लक्ष्य रखा है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक 257 प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण पूरा हो गया है.खेल विभाग का कहना है कि इस पहल से राज्य में खेलों का बेहतर इकोसिस्टम विकसित होगा और स्थानीय खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. खेल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 46 प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जबकि 29 प्रखंडों में ही काम की शुरुआत बाकी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर ने भवन निर्माण निगम और डीएम को निर्देश दिया है कि जहां भी निर्माण कार्य रुका हुआ है, उसे तुरंत पूरा कराया जाए. इन स्टेडियमों में एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड, कबड्डी व वॉलीबॉल कोर्ट की सुविधाएं होंगी. साथ ही हॉकी के लिए भी मैदान तैयार किया जा रहा है. खास बात यह है कि प्रशिक्षकों की भी नियुक्ति की जायेगी, जिनकी बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है.सीधे गांव व कस्बों में ही राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग उपलब्ध होने से ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य से बाहर जाये बिना खेल की उच्चस्तरीय तैयारी का अवसर मिलेगा.विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम न सिर्फ बिहार के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

