27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

151 करोड़ की लागत से बिहार के 4 जिलों में बनेगा स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

CM Nitish Cabinet: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 146 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें प्रगति यात्रा से संबंधित 120 एजेंडा शामिल है. इसमें बिहार के चार जिलों में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए राशि की घोषणा की गई है.

CM Nitish Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई. दक्षिण बिहार के घोषणाओं से संबंधित 123 योजनाओं की विभाग स्तर से पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है. इन योजनाओं की कुल राशि 30 हजार करोड़ रूपये है. इसके पूर्व उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति पिछली कैबिनेट की बैठक में दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 50 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा प्रदान कर दी गई है. इस दौरान बिहार के चार जिलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल परिसर और स्टेडियम बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई.

अरवल, बक्सर, जमुई और कैमूर के लिए राशि की घोषणा

बिहार की प्रगति यात्रा के क्रम में की गयी घोषणा को लेकर अरवल जिला के मुन्द्रिका सिंह कॉलेज के पास मिर्जापुर, किंजेर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु लगभग 39 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. बक्सर जिला के आईटीआई मैदान में स्टेडियम निर्माण हेतु कुल लगभग 43 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली. जमुई जिला के सोनपे में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु कुल 32 करोड़ रूपये और कैमूर जिला के भगवानपुर प्रखण्ड में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु कुल 37 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई.

इसे भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश ने खोला खजाना, 50 हजार करोड़ की 146 परियोजनाओं को दी मंजूरी

5 जिलों में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी

सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में नवादा, कैमूर, जहानाबाद, बांका और औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 2000 करोड़ से ज्यादा पैसा रिलीज करने का आदेश दिया. सीएम ने इन सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का ऐलान प्रगति यात्रा के दौरान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें