-एसएससी ने शुरू की नयी पहल, अब सभी बड़े एग्जाम में मिलेगा विकल्प संवाददाता, पटना एसएससी परीक्षार्थियों को अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा स्लॉट चुनने का मौका देगा. एसएससी ने इसकी घोषणा कर दी है. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (सीएचएसएलइ) में स्लॉट सेलेक्शन सिस्टम लागू किया है. जिसके तहत उम्मीदवार अब अपने पसंद के शहर, परीक्षा शिफ्ट और समय का चुनाव कर सकेंगे. इस नयी व्यवस्था से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र दूर पड़ने की समस्या से राहत मिलेगी. एसएससी ने बताया कि करीब 30 लाख उम्मीदवारों में से 16 लाख ने अपनी पसंद के हिसाब से परीक्षा केंद्र और शिफ्ट का चुनाव सीएचएसएलइ में किया है. एसएससी के अनुसार जिन्होंने स्लॉट सेलेक्शन में हिस्सा नहीं लिया, उन्हें भी आवंटन उनकी प्राथमिकता के आधार पर करने की कोशिश की है. अब यह सुविधा केवल सीएचएसएल तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आने वाले सभी बड़े एग्जाम में यह प्रक्रिया लागू की जायेगी. एसएससी ने बताया है कि अब सभी प्रमुख परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को अपनी पसंद का विकल्प मिलेगा. इससे परीक्षा केंद्र की दूरी और यात्रा संबंधी परेशानियां काफी हद तक खत्म हो जायेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) और जूनियर इंजीनियर (जेइ) परीक्षा में भी यही प्रणाली अपनायी जायेगी. जूनियर इंजीनियर परीक्षा तीन से छह दिसंबर के बीच आयोजित की जायेगी. इसके लिए स्लॉट सेलेक्शन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक की जायेगी. जबकि इंस्पेक्टर स्तर की परीक्षाओं के लिए 17 से 21 दिसंबर तक स्लॉट चयन की प्रक्रिया चलेगी. इंस्पेक्टर के लिए परीक्षा नौ से 12 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. आयोग जल्द ही इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा. एसएससी के अधिकारियों ने बताया कि यह कदम न केवल पारदर्शिता बढ़ायेगा, बल्कि उम्मीदवारों के लिए परीक्षा देना भी आसान बनायेगा. इसे दूसरे एग्जाम में भी लागू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

