14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 : परीक्षा शहर की दी गयी जानकारी

सेल्फ स्लॉट बुकिंग के बाद अभ्यर्थी अब सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिये अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

संवाददाता, पटना

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा इस महीने शुरू हो जायेगी. सेल्फ स्लॉट बुकिंग के बाद अभ्यर्थी अब सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिये अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां स्टूडेंट्स देख सकते हैं कि उनकी च्वाइस का परीक्षा शहर मिला है या नहीं. एसएससी ने बुधवार को सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर लॉगइन करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 12 नवंबर से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानी सात से आठ नवंबर तक जारी कर दिये जायेंगे. एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर, पता, परीक्षा की जरूरी गाइडलाइंस जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी.

आठ नवंबर रात 11 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

एसएससी ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए स्लॉट सेलेक्शन का विकल्प चुना था, उन्हें उनकी पसंद का परीक्षा शहर और एग्जाम डेट दिया गया है. कुछ तकनीकी कारणों की वजह से उनकी शिफ्ट में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. ऐसा यदि होता है तो आपका शहर वही रहेगा लेकिन परीक्षा का दिन या शिफ्ट अलग हो सकती है. वहीं, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अल्टरनेट एग्जामिनेशन सिटी को चुना था, उन्हें भी उनकी पसंद के मुताबिक परीक्षा शहर दिया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने सेल्फ स्लॉट बुकिंग नहीं की उन्हें उपलब्धता के आधार पर परीक्षा शहर, तिथि व शिफ्ट दी गयी है. अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उसे उसकी पसंद का शहर नहीं मिला है, तो वे आयोग की वेबसाइट पर फीडबैक पोर्टल के जरिये आठ नवंबर रात 11 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है. यदि सीटें उपलब्ध रहीं तो ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग फिर से शहर आवंटित कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel