बिहटा . मंगलवार को बिहटा थाना क्षेत्र के इंटवा दोघड़ा गांव में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. हादसे में पत्नी की मौके पर मौत हो गयी. जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक को जब्त कर चालक व उप चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज घायल को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक पत्नी की पहचान बिक्रम रानी तालाब थाना के महेंद्र नगर निवासी निवासी शोभा शर्मा (46वर्ष) व घायल पति राजनंदन शर्मा (56वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं गिरफ्तार चालक सिगोड़ी के बेलदारी चक निवासी कौशल किशोर व उप चालक भोजपुर के आरा, देवगांव बाजार निवासी राजा कुमार बताया जा रहा है. बताया जाता है कि अपनी बाइक से राजनंदन शर्मा पत्नी शोभा शर्मा का इलाज करवाने भोजपुर के अखगांव गये थे. इलाज के उपरांत घर लौटने के दौरान बिहटा थाना क्षेत्र के इंटवा गांव के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है