संवाददाता, पटना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने विशेष भर्ती अभियान के तहत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से 156 लेखा अधिकारी व प्रवर्तन अधिकारी और 74 सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस बात की जानकारी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 हेमंत कुमार ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि इसका विज्ञापन यूपीएससी द्वारा 26 जुलाई को रोजगार समाचार में और 29 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

