30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कहीं रोड पर निकाल दी सीढ़ी, तो कहीं खोल दी दुकान

अतिक्रमण से सलिमपुर अहरा, दलदली रोड और बाकरगंज के लोग परेशान हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

–प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में वार्ड 37 के लोगों ने बतायी अपनी समस्या

संवाददाता, पटनाअतिक्रमण से सलिमपुर अहरा, दलदली रोड और बाकरगंज के लोग परेशान हैं. रविवार को सलीमपुर अहरा के शिवमश्री अपार्टमेंट में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने आये वार्ड 37 के लोगों ने बताया कि सकरी गलियों और जर्जर सड़क के कारण इस क्षेत्र में लोगों का आना-जाना वैसे भी मुश्किल है, रही-सही कसर अतिक्रमण ने पूरा कर दिया है. कहीं लोगों ने अपने घरों की सीढ़ियों को सामने की सड़क पर निकाल दिया है तो कहीं सड़क पर दुकान ही खोल दिया है. सीवरेज लाइन के पुराना और जर्जर हो जाने के कारण कहीं-कहीं नाली भी ओवरफ्लो हो रहा है और उसका पानी सड़क पर फैला हुआ है. वार्ड भ्रमण को गयी प्रभात खबर की टीम ने पाया कि गोला रोड, बाकरगंज में इस हद तक अतिक्रमण हो चुका है कि आना-जाना भी मुश्किल है. यहां एक-दो नहीं बल्कि 100 से अधिक ऐसी दुकानें हैं जो अतिक्रमण कर बनायी गयी है. रविवार होने के कारण उस रोड की अधिकतर दुकानें बंद थी. दलदली रोड भी अतिक्रमण के कारण कई जगह बेहद संकरी दिखी. जहां आमने-सामने से दो पहिया और चारपहिया वाहनों के आ जाने पर उन्हें गुजरने में परेशानी हो रही थी.

अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने की लोगों ने की शिकायत

वार्ड भ्रमण को गयी प्रभात खबर की टीम को स्थानीय लोगों ने एग्जिबिशन रोड में आशियाना टॉवर के सामने और आसपास के कई जगहों पर अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने की भी शिकायत की. साथ ही लोगों ने एग्जीबिशन रोड में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर भी मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाया जिसके कारण उनकी मौजूदगी वाले प्वाइंट पर भी कई बार जाम लग जाता है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है.

स्कूल की बदहाली से भी लोग परेशान

शिवम अपार्टमेंट के बगल में स्थित स्कूल की बदहाली पर भी लोगों ने चिंता जाहिर की और वहां बेंच, डेस्क, ब्लैकबोर्ड जैसे जरूरी शैक्षणिक संसाधनों की आपूर्ति करने की मांग की. कुछ लोगों ने सुबह कचरा गाड़ी के आने पर कचरा नहीं देने और बाद में उसे पॉलिथिन में बंद कर इधर-उधर फेंकने की कुछ लोगों की प्रवृति पर भी कटाक्ष किया. एक बुजुर्ग ने ऐसे लोगों के नाम काली सूची में डालने और उनपर जुर्माना लगाने का भी सुझाव दिया.

सामुदायिक भवन बनाने की मांग

कुछ लोगों ने वार्ड में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की भी मांग की ताकि लोगों को शादी-विवाह और अन्य सामाजिक समारोहों के लिए कम खर्च में हॉल मिल सके. कालीदास रंगालय के समीप स्थित पार्क पर भवन निर्माण विभाग की जगह नगर निगम का अधिकार देने की मांग भी की गयी ताकि आम लोगों के लिए इसे और भी अधिक उपयोगी और पूरी तरह नि:शुल्क बनाया जा सके. कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों द्वारा उठाये गये मुद्दों के समाधान की दिशा में अपने द्वारा किये गये प्रयासों से उन्हें अवगत कराया और आगे की कार्ययोजना को साझा किया.

सड़क निर्माण व जलापूर्ति पर है विशेष फोकस : पार्षद

मैंने हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के विकास के लिए कार्य किया है और आज भी स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहता हूं. एग्जीबिशन रोड से दलदली रोड तक जाने वाले द्वारका नाथ लेन में सड़क की जरूरत है और इसके लिए मैं इन दिनों प्रयासरत हूं. अपने पहले के दो टर्मों में भी मैंने क्षेत्र की जनता के लिए खूब काम किया है और जलापूर्ति की कई योजनाओं को पूरा करने और हर घर नल का जल पहुंचाने में सफल रहा हूं. लोगों की सामुदायिक भवन की मांग जायज है, लेकिन जगह की कमी के कारण इस क्षेत्र में इसके निर्माण में बाधा आ रही है.

संजीव आनंद, पार्षद- वार्ड 37

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel