संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई ने छात्राओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए एक अभिनव पहल की शुरुआत की है. कॉलेज के बीजे सुलिवन हॉल में ””स्नेहा एआइ बॉट एप”” के परिचय के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह ऐप युवाओं को उन संवेदनशील और निजी मुद्दों पर गोपनीय और विश्वसनीय मार्गदर्शन देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिन पर वे अक्सर बात करने में झिझकते हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (बीएसएसीएस) के परियोजना निदेशक, आइएएस वैभव चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने छात्राओं को जिम्मेदारी से तकनीक का उपयोग करने और डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. अतिथि में एनएसएस पटना के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार और बीएसएसीएस के सहायक निदेशक आलोक कुमार सिंह भी शामिल थे. दोनों ने छात्राओं से साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के विशेषज्ञ तेजविंदर सिंह आनंद, सौविक बंधोपाध्याय और नीलांशु कुमार ने पटना वीमेंस कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ ब्रह्मानंद और डॉ ज्योति चंद्र के साथ मिलकर सत्रों का संचालन किया. कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट काउंसिल 2025-26 की संयुक्त पर्यावरण और अनुशासन सचिव मेघा कुमारी ने किया. विभिन्न सत्र के दौरान, छात्राओं ने साइबरबुलिंग, साइबर ग्रूमिंग, ऑनलाइन घोटालों, पासवर्ड सुरक्षा, और सुरक्षित वेबसाइटों की पहचान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर इंटरैक्टिव चर्चाओं और लघु फिल्मों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की. उन्हें इंटरनेट पर अजनबियों पर भरोसा न करने और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के व्यावहारिक सुझाव भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

