21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह लोगों ने युवक को बनाया बंधक, पत्नी से मांगी 2.5 लाख रुपये की फिरौती

रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने अपहरण के बाद बंधक बनाकर युवक की पत्नी से 2.5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार अपरहणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है

– पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक खाजेकला से सकुशल बरामद

– रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के मधुबन कॉलोनी की घटना

– पुलिस ने चार अपहरणकर्ता को पकड़ा

संवाददाता, पटना

रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने अपहरण के बाद बंधक बनाकर युवक की पत्नी से 2.5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार अपरहणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया. शनिवार को पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र से शुक्रवार की रात अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना सामने आयी. मधुबन कॉलोनी निवासी हरिओम कुमार का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया और परिजनों से महज एक घंटे के भीतर 2.5 लाख रुपये फिरौती मांगी. घटना की सूचना पीड़ित की पत्नी शिल्पी कुमारी ने रात 10 बजे थाने को दी. एसपी ने थानाध्यक्ष बलराम लाल देव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. तकनीकी अनुसंधान व गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खाजेकला थाना क्षेत्र के इमाम दीवान मोहल्ला स्थित एक करकटनुमा दालान पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद 6-7 युवक भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से चार को दबोच लिया गया. वहीं अंदर बंधक बनाए गए हरिओम कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों में आलमगंज निवासी रवि कुमार उर्फ गोरख, सूरज कुमार, आकाश राज और आकाश कुमार शामिल है. पुलिस ने मौके से बंधक बनाने में इस्तेमाल रस्सी, चार एंड्रॉयड मोबाइल और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

विशाल ने पैसा नहीं दिया तो हरिओम को बंधक बना मांगी थी फिरौती

पूर्वी एसपी ने बताया कि हरिओम को पैसे की जरूरत थी. वह अपने दोस्त विशाल से पैसा मांगने गया. विशाल ने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, लेकिन मेरे कुछ दोस्त हैं जो तुम्हें पैसा देंगे. उसने रवि कुमार के पास आलमगंज भेज दिया. हरिओम वहां पहुंचा और कहा कि विशाल ने भेजा है. मुझे पैसे की जरूरत है. विशाल का नाम सुनते ही रवि समेत अन्य अपराधियों ने हरिओम से कहा कि विशाल से मुझे पैसा लेना है. वह पैसा दे नहीं रहा है. अब तुम उसका पैसा दोगे. ये कहते हुए उसे खाजेकला स्थित ईमाम दिवान मोहल्ला ले गया. वहां करकटनुमा कमरे में रस्सी से बांधकर हरिओम की पत्नी को फोन कर 2.5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इसके बाद पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel