संवाददाता, पटना मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को निर्माणाधीन शेरपुर-दिघवारा सिक्सलेन गंगा पुल परियोजना का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को इसका निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल है. साथ ही यह पटना रिंग रोड का हिस्सा है. मुख्य सचिव ने इसके हर पहलू की जानकारी ली. इस दौरान एनएचएआइ पटना के सीजीएम सह क्षेत्रीय पदाधिकारी एनएल येओत्कर व एनएचएआइ छपरा के परियोजना निदेशक राजू कुमार मौजूद रहे. मुख्य सचिव को परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इसका 40% फाउंडेशन वर्क पूरा हो चुका है. साथ ही कंक्रीट वर्क भी 20% पूरा हो चुका है. इस प्रोजेक्ट में 101 वेल फाउंडेशन किया जाना है, जिनमें से 73 वेल पर निर्माण प्रक्रिया चल रही है. यह प्रोजेक्ट एनएच-131जी के रूप में अधिसूचित किया गया है. इसकी एप्रोच सहित लंबाई 14.52 किमी और लागत पांच हजार करोड़ रुपये है. इसका निर्माण चार सितंबर, 2027 तक पूरा होने की संभावना है.पटना से सारण, सीवान की दूरी घट जायेगी सूत्रों के अनुसार इसका निर्माण पूरा होने से सारण, सीवान व गोपालगंज से पटना की दूरी घट जायेगी. साथ ही एक नया वैकल्पिक मार्ग भी मिल जायेगा. छपरा से बिहटा एयरपोर्ट की दूरी करीब 40 किमी तक कम हो जायेगी. बिहटा-सरमेरा सड़क के माध्यम से दक्षिण और पूरब से आने वाले ट्रैफिक को उत्तर की ओर जाने के लिए एक अतिरिक्त मार्ग भी उपलब्ध हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है