संवाददाता, पटना : बिजली कंपनी की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं को उनके मुहल्लों में बिजली कट की जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को ऊर्जा मित्र एप की सुविधा दी गयी है. लेकिन बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि ऊर्जा मित्र एप के जरिये पिछले कुछ दिनों से बिजली कटने की जानकारी नहीं मिल पा रही है. बिजली कंपनी का दावा है कि शहर के किसी भी मुहल्लों में बिजली कटती है] तो बिजली अधिकारी को ऊर्जा मित्र एप पर बिजली कटने का कारण व समय अपडेट करना पड़ता है. लेकिन बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि गर्मियों में बिजली गुल रहने की समस्या के साथ ऊर्जा मित्र एप के जरिये किसी प्रकार की बिजली संबंधित जानकारी नहीं मिल पा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पेसू के अधिकारियों ने बताया था कि ऊर्जा एप पर सूचना अपडेट करने के बाद ही बिजली काटने की अनुमति दी जायेगी. उसके बाद ही एप पर किस बिजली फीडर में किस काम के कारण बिजली कटेगी, यह जानकारी भी देना अनिवार्य होगा. इससे पीडीसीएल के अंतर्गत किसी भी बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल पर तय सीमा में मरम्मत कर बिजली चालू करने का नियम बनाया गया था. लेकिन उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी में बिना जानकारी के किसी भी समय बिजली शटडाउन होने से काफी परेशानी हो रही है.जगनपुरा के शाहपुर इलाके में तार गिरने के कारण कटी रही बिजली
जगनपुरा गोपालपुर फीडर के शाहपुर इलाके में तार गिरने के कारण रात तीन बजे से सुबह नौ बजे तक बिजली कटी रही, जिससे शाहपुर में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फ्यूज कॉल सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तार गिरने के कारण लोगों को फेज संबंधित समस्या व लोड अधिक हो जाने के कारण इन इलाकों में बिजली कटने की समस्या उत्पन्न हो गयी. सुबह में बिजली कटने के कारण शाहपुर इलाके में रह रहे लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी. करीब छह घंटे लाइट कटने से घरों में टंकी खाली हो गयी थी. सुबह करीब नौ बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. शुक्रवार को साकेत विहार की मित्र मंडल कॉलोनी, फुलवारी के खोजा इमली में घंटों बिजली कटने से इलाके के लोग काफी परेशान थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

