संवाददाता, पटना शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए नोएडा में आयोजित टेक्नोजियन वर्ल्ड कप 9.0 (वर्ल्ड रोबोटिक्स चैंपियनशिप) में गोल्ड मेडल जीता है. यह प्रतियोगिता नोएडा सेक्टर 21ए स्थित इंडोर स्टेडियम में हुई थी, जिसमें दुनिया भर के 60 से अधिक देशों के 22 हजार से ज्यादा युवा इनोवेटर्स ने हिस्सा लिया. इस चार दिवसीय ग्लोबल टेक महाकुंभ में श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के छात्रों ने अपने मेंटर गौरव कुमार के मार्गदर्शन में ‘फास्टेस्ट लाइन फॉलोअर रोबोट’ श्रेणी में हिस्सा लिया. टीम के कप्तान सत्यम आनंद ने बताया कि उनकी टीम को एक तय समय में रोबोट को एक लाइन तक पहुंचाना था, जिसमें उन्होंने सबसे तेज पहुंचाकर जीत हासिल की. केंद्र के परियोजना समन्वयक श्रीनु अप्पिकोंडा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, तकनीकी कौशल और लगन का नतीजा है. उन्होंने बताया कि यह चैंपियनशिप दुनिया की सबसे बड़ी रोबोटिक्स प्रतियोगिताओं में से एक है और इसमें गोल्ड मेडल जीतना हमारे लिए गर्व की बात है. यह उपलब्धि पटना के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी, जो भविष्य में रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

