संवाददाता, पटना दीघा सब्जी मंडी में सड़कों पर से गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई. मुख्य सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को दीघा पोस्ट ऑफिस रोड में शिफ्ट किया गया. पिछले दो दिनों से दीघा में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट व डीसएसपी नगर व्यवस्था सहित जवानों ने दुकानदारों को मुख्य सड़क से हटाया. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान सब्जी और फल की दुकान हटाये गये. इसके अलावा सड़क पर जमा एक हाइवा गिट्टी व एक टीपर बालू जब्त किया गया. अभियान में 36 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. सड़क पर पहले से बनी दुकानों को भी ध्वस्त किया गया. चार घंटे तक चली कार्रवाई में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. दुकानदारों को सड़क पर दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. दीघा पुल के नीचे मछली मंडी के आसपास अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. कंकड़बाग अंचल में जगनपुरा व हनुमान नगर पानी टंकी रोड के दोनों साइड से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है